मुंबई।  महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने नई फसल बीमा योजना के लिए पहले चरण में  2000 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी। राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने इसकी घोषणा की। खडसे ने कहा कि नई फसल बीमा योजना से सभी फसलों को संरक्षण मिलेगा। उन्होंने पहले कहा था कि फसल बीमा सिर्फ उन्हीं लोगों पर लागू होगी, जिन्होंने ऋण लिया है, लेकिन अब किसी भी किसान को यह मिल सकता है। केन्द्र सरकार ने 10 बीमा कंपनियों को पैनल में शामिल किया है और राज्य सरकार टेंडर की प्रक्रिया से कंपनी का चयन कर सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्ष से अधिक से अधिक किसान बीमा का लाभ ले रहे हैं। इस वर्ष सरकार को उम्मीद है कि 70 प्रतिशत से अधिक किसानों को लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने राज्य में शराब, और बियर बनाने और बेचने के लिए बोतलों में नया होलोग्राम टैग लगाना अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। इससे राजस्व की बचत होगी और नकली चीजों को बाजार में आने से रोका जा सकेगा। खडसे ने कहा कि इससे और तीन हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा तथा असली उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह का टैग तमिलनाडु और कर्नाटक समेत देश के 21 राज्यों में उपयोग किया जा रहा है