लॉयन न्यूज, बीकानेर। चोरी और सीनाजोरी की कहावत गत गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ में चरितार्थ होती दिखी जब एक वृद्धा की बछड़ी चोरी की शिकायत पर आरोपियों द्वारा वृद्धा के साथ मारपीट व गाली-गलौज की गई। मामला श्रीडूंगरगढ़ के सोनियासर ऊंचाईडा क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सोनियासर ऊंचाईडा निवासी 60 वर्षीय मोहनी देवी ने थाने में परिवाद दिया की उसने दो-तीन वर्ष पूर्व गांव में आवार घूम रही एक बिन मां की बछड़ी को आश्रय देकर उसे पालना शुरू कर दिया था। अब वह बछड़ी गाय बनने लायक हो गई है। कुछ दिन पूर्व जब उस बछड़ी को घूमने के लिए बाहर निकाला गया तो वह लौट कर नहीं आई। जब बछड़ी की तलाश की गई तो पता चला के गांव के ही निवासी दलाराम जाट ने उसे अपने घर में बांध लिया है। दलाराम से जब इस सम्बन्ध में शिकायत की गई और बछड़ी वापिस देने के लिए कहा गया तो उसने अपनी पत्नी व पुत्रवधु के साथ मिलकर वृद्धा के साथ मारपीट की व जातिसूचक गालियां भी दी।

पुलिस ने मामले में मारपीट व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच श्रीडूंगरगढ़ वृत्ताधिकारी निकेत कुमार कर रहे हैं।