राजस्थान का चुनावी रण
लॉयन न्यूज,बीकानेर,6 अप्रैल। राजस्थान के चुनावी रण में दिनोंदिन धार तेज होती जा रही है। जिसके चलते कई मर्तबा उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता का भी उल्लघंन कर रहे है। ऐसी ही खबर नाागेर से सामने आयी है। जहां पर अभिनव पार्टी से चुनाव लड़ रहे अशोक चौधरी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है। चौधरी ने बेनीवाल के प्रचार करने पर भी रोक लगाने की मांग की है।

 

चौधरी के अनुसार नागौर लोकसभा क्षेत्र के ढेहरी (जायल) गांव में चुनाव प्रचार के दौरान रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने व्यक्तिगत ओछी टिप्पणी की। चौधरी के अनुसार बेनीवाल ने कहा- भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने एक ‘बदमाश’ व्यक्ति को बल्ले का निशान देकर खड़ा किया है। ऊपर के 3 निशान से आगे किसी को देखना भी नहीं है। डॉ. चौधरी ने कहा- आचार संहिता में स्पष्ट उल्लेख है कि आप किसी उम्मीदवार पर बिना प्रमाण के इस तरह के व्यक्तिगत आरोप या आक्षेप नहीं लगा सकते। जबकि रालोपा प्रत्याशी ने मेरे लिए बदमाश शब्द का इस्तेमाल किया, जो कि बेहद गलत है।