राजस्थान का चुनावी घमासान
लॉयन न्यूज,बीकानेर,29 मार्च। प्रदेश में कांग्रेस ने 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। दो सीटे सहयोगियों के लिए छोड़ी गयी है। जिनमें सीकर और नागौर की सीट शामिल है। वहीं बांसवाड़ा की सीट पर उम्मीदवार का एलान बाकी है। हालांकि राजसमंद सीट पर सुदर्शन सिंह रावत ने टिकट वापस लौटा दिया है। जिसके बाद अब कांग्रेस ने तीन सीटों के लिए नए सिरे से मंथन शुरू किया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस एक तीर से दो निशाने साधने में जुटी है।

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लगातार चुनावों में नहीं लडऩे के बयानों के बावजूद अब कांग्रेस आलाकमान सीपी जोशी को भीलवाड़ा से चुनाव लड़ाने का मन बना रही है। माना जा रहा है कि सीपी जोशी को भीलवाड़ा से चुनाव लड़वाया जाएगा और भीलवाड़ा से घोषित उम्मीदवार दामोदर गुर्जर को राजसमंद से टिकट दिया जाएगा। दामोदर गुर्जर को लेकर भी खबर सामने आ रही है कि गुर्जर ने भीलवाड़ा से टिकट की मांग नहीं की थी। ऐसे में साफ है कि बिना उम्मीदवारों का मन जाने ही टिकटों का वितरण शीर्ष नेताओं द्वारा किया गया है।

 

जिसका साफ उदाहरण बीते दिनों राजसमंद से उम्मीदवार सुदर्शन सिंह ने अपने बयानों से दे दिया था। कांग्रेस सीपी जोशी को भीलवाड़ा से चुनाव लड़वाने का मन इसलिए भी बना रही है क्योंंकि राजस्थान में एक भी ब्रहमण उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है। ऐसे में ब्रह्माणों को साध लिया जाए। भीलवाड़ा सीट पर ब्रहणों का दबदबा भी माना जाता रहा है। कांग्रेस इसलिए एक तीर से दो निशाने साधने में जुटी है। हालांकि खुद सीपी जोशी कई मर्तबा चुनाव नहीं लडऩे को लेकर बयान दे चुके हैं।