राजस्थान का चुनावी रण
लॉयन न्यूज,बीकानेर,7 अप्रैल। राजस्थान के चुनावी रण अजब गजब नजारें सामने आ रहे है। पहले तो गठबंधन को लेकर सस्पेंस कायम रहा और अब दो कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नाम वापस लेंगे। दरअसल लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस द्वारा बांसवाड़ा लोकसभा सीट व बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव की सीट पर भारतीय आदिवासी पार्ट से गठबंधन को लेकर काफी दौर की चर्चा हुई लेकिन नामांकन के अंतिम दिन तक ना तो कांग्रेस के उम्मीदवार का एलान हो पाया और ना ही गठबंधन पर सहमति। इसके चलते अंतिम दिन कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा किए बिना ही दोनो सीटों पर दो नेताओं के पर्चा दाखिल करवा दिया।

पर्चा दाखिल करने के बाद आज फिर इन सीटों को लेकर बड़ी खबर निकलकर आई। जिसकी जानकारी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने खुद दी। रंंधावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी की आगामी दिनों में दोनो सीटों पर होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने गठबंधन के तहत भारतीय आदिवासी पार्टी समर्थन करेंगे। रंधावा ने लिखा की भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। ऐसे में माना जा रहा है कि कल सोमवार को ही दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नाम वापस लेंगे। कल ही दोनो पार्टियों के बीच गठबंधन का एलान हो सकता है।