लॉइन न्यूज, बीकानेर। सोमवार की शाम को दिल्ली में हुए एक नाटकीय घटनाक्रम में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और रामेश्वर डूडी मे हुई तकरार ने आज सूचियों के जारी होने का मुहूर्त टाल दिया। भाजपा से पहले सूची जारी करने की तैयारी में कांग्रेस न सिर्फ भाजपा से पिछड़ गई बल्कि दो दिग्गजों के बीच हुई तकरार के बाद पूरी तरह से बैक फुट पर आ गई। यह तो गनीमत थी कि मौके पर अशोक गहलोत थे, वरना मामला काफी संगीन हो सकता था।

पता चला है कि जाट बहुल इलाकों की चार-पांच सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर रामेश्वर डूडी असहमत थे। यह असहमति जब तक मान-मनोव्वल से दूर होती, उससे पहले ही डूडी और पायलट आक्रामक हो गए। अचानक बदले इस घटनाक्रम से सारे हतप्रभ रह गए और आनन-फानन बैठक खत्म कर दी गई। कुमारी शैलजा ने बाहर आकर जब सारी प्रक्रिया बताई तो सारे नेता साथ थे, लेकिन हालात बहुत ही तनावपूर्ण थे। बताया जाता है कि इन सारे हालात के सहज रखने मे अशोक गहलोत की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रही।

गहलोत ने दोनों नेताओं को समझाना चाहा, लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच आलाकमान तक पहुंची सूचना के बाद सारी स्थितियों को देखने की जिम्मेदारी अशोक गहलोत पर आ गई।
ताजा जानकारी के अनुसार सूचियां मंगलवार को जारी होगी। पहली सूची में बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, नोखा और लूणकरणसर के प्रत्याशियों के रूप में मंगलाराम, भंवरसिंह भाटी, रामेश्वर डूडी और वीरेंद्र बेनीवाल के नाम पर सहमति होने की संभावना है।