ठग ने खुद को बताया जयपुर पुलिस में
लॉयन न्यूज नेटवर्क। करीब नौ माह पहले नौकरी का झांसा देकर युवक से 5 लाख 60 हजार रुपए ठगने का मामला श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। आरोपी ने खुद को जयपुर पुलिस में तैनात बताते हुए युवक को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसकी एवज में उससे रुपए की मांग की। आरोपी ने युवक को बताया कि उसका भाई भी पुलिस अधिकारी है। इस पर युवक उसकी बातों में आ गया और उसे रुपए दे दिए। जब रुपए देने के नौ माह बाद भी युवक को नौकरी नहीं मिली तो उसने पदमपुर थाने में मामला दर्ज करवाया।

 

इस संबंध में दर्ज रिपोर्ट में पदमपुर के अजय कुमार पुत्र प्रमोद कुमार ने बताया कि उसका संपर्क कुछ समय पहले अनूपगढ़ जिले के घड़साना इलाके के गांव पांच केएम के रहने वाले मनीष कुमार पुत्र कस्तूरीलाल से हुआ। मनीष ने अजय को बताया कि वह पुलिसकर्मी है। उसने बताया कि वह जयपुर पुलिस में तैनात है। कुछ दिन के परिचय के बाद पिछले साल जुलाई में मनीष ने अजय को कहा कि वह उसे भी पुलिस में नौकरी दिलवा सकता है। उसने अपने भाई के पुलिस में अधिकारी होने की बात कही। इस पर अजय को मनीष की बातों पर विश्वास हो गया। मनीष ने इसकी एवज में अजय से रुपए की मांग की। अजय ने उसकी बात मान ली और उसे नौकरी लगवाने के लिए पांच लाख 60 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद वह लगातार मनीष के संपर्क में रहा लेकिन मनीष नौकरी लगावाने के नाम पर टालमटोल करता रहा। नौ माह बीत जाने पर जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने पदमपुर थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच एसएचओ सुरेंद्रकुमार राणा कर रहे हैं।