लॉयन न्यूज नेटवर्क। चूरू शहर के नए बस स्टैंड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास से एक निजी बस के चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी हुई बस सरदारशहर के एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में भी नजर आई है। बस मालिक के किसी जानकार मिस्त्री ने रविवार सुबह चोरी हुई बस को जयपुर के सिंधी कैंप के सामने से गुजरती हुई भी देखी है। चोरी हुई बस चूरू पीथीसर रूट पर चलती थी। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस केअनुसार पीथीसर निवासी शाहरुख और तालीम ने बताया कि की आयत टूरिस्ट एंड ट्रेवल्स के नाम से उनकी निजी बस है। शनिवार सुबह नए बस स्टैंड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास बस को खड़ी कर गया था। शनिवार शाम को भी बस को चैक करके गया था। रविवार सुबह रविवार सुबह एक परिचित मिस्त्री ने कॉल कर बताया कि आपकी बस जयपुर के सिंधी कैंप के सामने से गुजर रही थी। रविवार सुबह नए बस स्टैंड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास आकर बस को चैक किया। जहां बस खड़ी नहीं मिली।

 

पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में देखा तो शनिवार देर रात एक व्यक्ति वहां आया था। संभवतया बस को वही व्यक्ति चोरी कर ले गया है। इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे बस सरदारशहर के मदीना कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी, जो पंप के सीसीटीवी में साफ नजर आ रही है। वहीं से उक्त व्यक्ति ने बस में डीजल भी डलवाया है। उक्त व्यक्ति बस को सरदारशहर से रतनगढ़ होते हुए जयपुर लेकर गया है। इसके बाद टिडीयासर टोल नाके और जयपुर स्थित टांटियावास टोल नाके से दो बार फास्ट टैग के द्वारा बस का टोल भी कटा है। उसका मैसेज भी मोबाइल पर लगातार आया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस संबंधित क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही है। वहीं स्टेट कंट्रोल में भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।