न्याय के लिए पुलिस, वकील व पत्रकार के नाम से दलालों ने ली बड़ी रकम!
साइड स्टोरी- रोशन बाफना
लॉयन न्यूज, बीकानेर। छात्रा की मौत के प्रकरण में पुलिस, पत्रकार व वकील के नाम पर दलालों द्वारा छात्रा के परिजनों से पैसे लेने की बड़ी साइड स्टोरी सामने आ रही है। मामला श्रीडूंगरगढ़ में हुई युवती की मौत का है। मार्च माह में हुई इस मौत का कारण जहर को बताया गया। युवती की मां ने अपने ही सगे भान्जे रवि के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या का आरोप लगाया जिस पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सीओ प्रवीण सुण्डा को दी गई। मामले में साइड स्टोरी यह भी है कि मार्च में हुई इस घटना पर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी को लेकर परिवादी पक्ष मामले को हाइकोर्ट ले गया है। अब पुलिस को हाइकोर्ट में जवाब देना पड़ रहा है। आरोप है कि आरोपी व मृतका के बीच प्रेम संबंध थे, आरोपी ने अपने हाथ की नसें ब्लेड से काटकर उस पर अपनी मौसी की लड़की का नाम लिख लिया था। जिसके बाद जहर से युवती की मौत हो गई।
यहां साइड स्टोरी यह है कि मामले में बड़ी रकम अलग-अलग नामों व कामों के बहाने ली जा चुकी है। तो वहीं विसरा रिपोर्ट दो दिन में उपलब्ध करवाने के लिए भी 20 हजार रूपये की रकम ली जा चुकी है। मृतका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी को न्याय नहीं मिल रहा क्योंकि पैसों का बड़ा लेन-देन हो चुका है। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष द्वारा लाखों की रकम पुलिस के नाम दलालों को दी गई है तो न्याय के लिए दर-दर चक्कर काट रही मृतका की मां से न जाने किस-किस के नाम पर किस-किस दलाल ने पैसे ठगे हैं। हालांकि इस मामले में कई तरह की और भी साइड स्टोरी निकल रही है। हाइकोर्ट में परिवादी पक्ष द्वारा शिकायत के बाद पुलिस के लिए तारीखें भुगतना तो इतना मुश्किल नहीं बताया जा रहा है लेकिन सूत्र कहते हैं कि जवाब देना बहुत भारी पड़ रहा है।