लॉयन न्यूज,नेटवर्क। घूसखोरों के खिलाफ एक्शन में कार्रवाई कर रही एसीबी की टीम ने आज दलाल को रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जोधपुर में की गयी है। जहां पर वन विभाग से जुड़े एक मामले में पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते दलाल शिवदान चारण को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में संदिग्ध आरोपी सहायक वनपाल हरिराम विश्नोई की भूमिका की जांच की जा रही है। एसीबी जोधपुर स्पेशल टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी जयपुर निवासी विक्रम सिंह भाटी ने शिकायत दर्ज कराई कि सूरसागर में मेरे खरीदशुदा प्लॉट पर निर्मित एक कमरे को सहायक वनपाल हरिराम ने गिरवा दिया था। परिवादी ने बताया कि इस मामले को लेकर मैं हरिराम से मिला। उसने तीन हजार रुपए और शराब की बोतल रिश्वत के रूप में लिए। इसके बाद भी उसे निर्माण नहीं करने दिया गया तो उसने फिर से संपर्क किया। हरिराम ने एक प्राइवेट व्यक्ति शिवदान चारण से मिलने को कहा। शिवदान चारण ने पचास हजार रुपए की मांग की। शिकायत के बाद सत्यापन किया गया और आज कार्रवाई की गयी। एसीबी मामले की जांच में जुटी है।