एसबीआई ने शुरू किया ग्राहक एप
लॉयन न्यूज,बीकानेर। अब आप घर बैठे एटीएम को ब्लॉक करने, ऑन या ऑफ करने और एटीएम पिन जेनरेट कर सकेंगे। यकीन नहीं होता,लेकिन ये संभव है। अब आप खुद अपने एटीएम को कंट्रोल कर सकेंगे। एटीएम से फर्जी निकासी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को सुरक्षित लेनदेन के लिए एक नयी सेवा शुरू की है।

यह खास सुविधा एसबीआई के एटीएम कार्ड धारकों को मिलेगी। इस सुविधा के द्वारा बैंक के ग्राहक अपने एटीएम कार्ड को कंट्रोल कर सकते हैं। आपको स्टेट बैंक ने क्विक एप के माध्यम से यह सुविधा प्रदान की है। यह एप आपको अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने, ऑन या ऑफ करने और एटीएम पिन जेनरेट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। साथ ही इससे ग्राहक अपने एटीएम कार्ड को अपने मोबाइल फोन के जरिये सुरक्षित कर सकते है। एसबीआई क्विक एप मिस्ड कॉल एवं एसएमएस बैंकिंग एप है। इसी एप को अपडेट कर एटीएम को लेकर यह विशेष फीचर दिया गया है।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से डाउनलोड होने पर काम करेगा एप
यह एप तभी काम करेगा जब उसी मोबाइल नंबर के द्वारा डाउनलोड किया गया हो जो कि बैंक में रजिस्टर हो। डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। एप में उस नंबर को डालना होगा जिसमें ग्राहक का नेट बैंकिंग है।