लॉयन न्यूज,बीकानेर। ट्रेन का ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने वालों के लिए खुश खबर है। अब तक रेलवे ई-वॉलेट में अधिकतम 10 हजार रुपए जमा कराने की सुविधा देता था। कैश लेस योजना को बढ़ावा देने के लिए रेलवे इससे एक कदम आगे आया है। आईआरसीटीसी ने ई-वॉलेट से ऑनलाइन ट्रेन टिकट कराने की सुविधा शुरु कर दी है।

आईआरसीटीसी ने रेलवे टिकट आरक्षण व भुगतान को और आसान बना दिया है। इसके लिए ई-वॉलेट से तत्काल टिकट बुकिंग सेवा की शुरुआत कर दी है। इस ई-वॉलेट का उपयोग करने वाले पेटीएम व फ्री चार्ज जैसे ई-वॉलेट की तरह इसका उपयोग कर पाएंगे।

इससे बड़ी बात यह है कि तत्काल टिकट के प्रोसेस को कम समय वाला बनाया गया है। ऐसे में इस प्रक्रिया से टिकट कराने पर समय बचेगा। ई-वॉलेट की बड़ी सुविधा ये है कि मोबाइल की सिम की तरह रिचार्ज या टॉपअप किया जा सकता है। ऐसे में तत्काल का टिकट लेते समय रुपए जेब में न होने की समस्या भी नहीं रहेगी।