वाह! कलक्टर हो तो गौतम जैसा
लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर कलक्टर ने नेकी एक ऐसा उदाहरण पेश किया है जिसे दशकों तक याद तो रखा जायेगा ही बल्कि देश के हर अफसर और बड़े व्यक्ति को प्रेरणा देता रहेगा। दरअसल, बीकानेर के कलक्टर कुमार पाल गौतम आज नोखा गए थे, वहां उन्होंने एक छोटे से बच्चे को ढ़ोल बजाते देखा।

इतने मासूम बच्चे को स्कूल जाकर भविष्य संवारने की उम्र में जीवन यापन के लिए संघर्ष करते देख कलक्टर साहब का दिल पिघल गया। बताया जा रहा है कि कलक्टर तुरंत बच्चे के पास गए और पूछा कि बच्चे पढऩा चाहते हो? तो बच्चे ने बताया कि वह पढऩा चाहता है। इस पर कलक्टर गौतम ने तुरंत संस्कार इंग्लिश स्कूल के मालिक को फोन करके बुलाया और बच्चे की शैक्षणिक जिम्मेदारी उठाने की बात कही।

स्कूल मालिक ने उसी समय बच्चे को गोद ले लिया। अब बच्चे की बारहवीं तक की पढ़ाई यह स्कूल बिना किसी शुल्क के करवायेगा। इतना ही नहीं स्कूल बच्चे को ड्रेस, जूते, बैग व किताबें इत्यादि निशुल्क उपलब्ध करवायेगा। वहीं कलक्टर को पता चला कि यह मासूम ही घर चलाता है तो उन्होंने पालनहार योजना से बच्चे को जोडऩे के आदेश तुरंत दे दिए। पालनहार योजना के तहत बच्चे को अठारह वर्ष की उम्र तक प्रतिमाह एक हजार रूपये मिलेंगे इसके अलावा दो हजार एकमुश्त भी दिए जा रहे हैं। वहीं बच्चे के परिवार को 15 से 20 हजार रुपये एकमुश्त दिलवाने की बता भी कलक्टर ने कही है। कलक्टर ने बताया है कि कोशिश की जा रही है कि बच्चे के परिवार को उपयुक्त रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।