लॉयन न्यूज। कोरोना की दूसरी लहर में कोटा में डेल्टा वेरिएंट की धमाकेदार एंट्री हुई है। इसी वेरिएंट ने तबाही मचाई थी। कोटा मेडिकल कॉलेज ने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए 30 सेम्पल जांच के लिए दिल्ली आईजीआईबी सेंटर में भेजे गए थे। जिसमें से 25 सेम्पलों में कोरोना डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। कोटा में अप्रेल व मई में 70 फीसदी लोग इसी वायरस से संक्रमित हुए थे। कोटा मेडिकल कॉलेज प्रशासन को रविवार को इसकी रिपोर्ट मिली है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।

कोटा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए कोटा से 30 सेम्पल जांच के लिए भिजवाए गए थे। इनमें 25 सेम्पल में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इसकी रिपोर्ट मिली है। इनमें से 5 सेम्पल पहली लहर के वेरिएंट मिले है। माइक्रोबायलॉजी विभागाध्यक्ष नवीन सक्सेना ने बताया कि मई व जून के 30 सेम्पल दिल्ली स्थित आईजीआईबी सेंटर भिजवाए गए थे। यह राजस्थान के जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए अधिकृत है। वहां से 25 सेम्पल में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है।