हलैना भरतपुर। थाना हलैना क्षेत्र के गांव ललिता मूडिया स्थित पंचायती मंदिर से शुक्रवार रातको राधा की अष्टधातु से निर्मित मूर्ति चोरी हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। मुताबिक गांव में स्थित पंचायती मंदिर में राधा कृष्ण की अष्टधातु से निर्मित मूर्ति विराजमान थी।रात में अज्ञात चोर मंदिर से राधा की मूर्ति को चोरी कर ले गए साथ ही कृष्ण की मूर्ति को आसन से नीचे जमीन पर पटक गए। शनिवार अलसुबह जब मंदिर के महंत पूजा करने मंदिर पहुंचा तो मूर्ति चोरी होने की जानकारी मिली। मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने थाना हलैना पुलिस को सूचना दी जिस पर एएसआई सुमेर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के आसपास का जायजा लिया।

पहले भी चोरी हुई थी मूर्तियां

ग्राम पंचायत ललिता मूडिया सरपंच ललितेश मीणा ने बताया कि गांव में स्थित एक अन्य मंदिर से करीब 15 वर्ष पहले भी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हुई थी, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई गई थी। मामले की रिपोर्ट थाना हलैना में दर्ज हुई लेकिन मूर्तियों का सुराग नहीं लगा।सुमेर सिंह एएसआई थाना हलैना ने बताया कि गांव ललिता मूडिया के मंदिर से मूर्ति चोरी होने की जानकरी मिली है। मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।