राजस्थान में लोकसभा चुनाव
लॉयन न्यूज,बीकानेर,29 अप्रैल। प्रदेश की हॉट सीटों में शामिल एक ऐसी सीट जहां पर चुनाव हो जाने के बाद भी लगातार चर्चाओं में है। इस हॉट सीट के चलते पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी एक बार कटघरे में आ गए है। बाड़मेर की लोकसभा सीट चुनाव हो जाने के बाद भी चर्चाओं में है। चुनाव के ठीक बाद कांग्रेस ने सर्वप्रथम पूर्व मंत्री अमीन खान को पार्टी विरोधी गतिविधियो के चलते 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया तो दूसरी और बालोतरा एसपी ऑफिस पर धरना दे रहे निर्दलीय विधाायक रविन्द्र सिंह भाटी को एक न्यूज चैनल के लाइव के दौरान धमकी मिली।

रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम के एक अकाउंट से रविन्द्र सिंह को धमकी दी गयी। जिसमें दो समाज को आपस में टकराने की नियत से यह पोस्ट की गयी। पोस्ट में रविन्द्र भाटी को ज्यादा ना उछलने और सुखदेव सिंह गोगामेडी जैसा हश्र करने की चेतावनी दी गयी हालांकि पोस्ट की जिम्मेवारी किसी ने नहीं ली। वहीं न्यूज चैनल के लाइव के दौरान बायतू से विधायक हरीश चौधरी को भी धमकी भरा पोस्ट किया गया। इसके अगले ही दिन कांग्रेस से प्रत्याशी उम्मेदाराम सामने आए और रविन्द्र भाटी पर आरोपों की बौछार कर दी।

 

बेनीवाल ने कहा कि रविन्द्र और उनके समर्थकों ने ही उपद्रव किया और खुद ही धरना दे रहें है। ये मामला शांत भी नहंी हुआ कि इस सीट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत की एंट्री हो गयी। अब सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि दो गाडिय़ों की बुकिंग की गयी थी जिसमें पूर्व सीएम गहलोत प्रचार करने के लिए बाड़मेर जाने वाले थे लेकिन अचानक से कार्यक्रम में बदलाव हुआ और गहलोत उन गाडिय़ों में नहीं चढ़ पाए।

 

्रजिसके बाद उन्हीें गाडिय़ों में रविन्द्र भाटी प्रचार करते दिखें। जिसके बाद पूर्व सीएम गहलोत को पार्टी से निकालने और जांच की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसको लेकर पूर्व सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी सवाल खड़े किए है और आलाकमान को इस पर ध्यान देने के लिए निवेदन किया है।
लोकसभा बाड़मेर की सीट पर चुनाव हो जाने के बाद भी लगातार चर्चाओं में है लेकिन पूरे सीन से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी गायब है और किसी भी तरह की कोई प्रक्रिया नहीं आयी है।