जयपुर। भारी गर्मी और उमस से परेशान राजधानी के लोगों को इस सप्ताह के अंत में तेज बारिश कुछ राहत दे सकती है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जयपुर जिले में 25 और 26 तारीख को बारिश की संभावना है। हालांकि इससे पहले भी शहर में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। लेकिन मानसून पूर्व की तेज बारिश 25 तक ही होने का अनुमान है। इस दौरान दिन और रात का तापमान भी गिरने का अनुमान जताया गया है। दिन का अधिकतम तापमान 39 और रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक आ सकता है।वहीं अभी तेज गर्मी बने रहने के साथ साथ उमस भी लोगों को परेशान कर रही है। भारी चिपचिपाहट के कारण शरीर पसीने से लथपथ हो रहा है। घरों और कार्यालयों से जरूरी काम से बाहर निकलने पर लोग बेहाल हो रहे हैं। प्रदेशवासी बेसब्री के साथ झमाझम बरसात का इंतज़ार कर रहे हैं।

साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान

21 जून – 41.0 और 29.0

22 जून – 41.0 और 29.0

23 जून – 40.0 और 28.0

24 जून – 39.0 और 28.0

25 जून – 39.0 और 28.0

26 जून – 39.0 और 28.0