साइड स्टोरी- रोशन बाफना
लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर युवती दुष्कर्म-हत्या कांड मामले में नई साइड स्टोरी सामने आ रही है। इसके अनुसार मामले में अब कुछ ऐसा होने वाला है जो हरएक को चौंका तो देगा ही बल्कि कई सफेदपोश चेहरों का पर्दाफाश भी कर सकता है। पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब चारों आरोपियों व मृतका से जुड़े कई लोग मुसीबत में फंस सकते हैं। सूत्र कहते हैं कि पुलिस जांच में ऐसी-ऐसी बातें सामने आई है जिससे पुलिस खुद अचंभे में है। इसी वजह से चारों आरोपियों सहित मृतका की कॉल डिटेल में आए नाम व इसके अलावा मृतका से जुड़े रहे लोग पुलिस तफ्तीश में आ सकते हैं। एक पुलिसिया सूत्र कहता है कि इस बात की भी पूरी संभावना है कि मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ जाए। सूत्रों के कहे मुताबिक इन बढऩे वाले आरोपियों की संख्या में बीकानेर के कई थाना क्षेत्रों के निवासी शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि आज करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने दिए ज्ञापन में एक बड़े पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाए हैं। हालांकि कलक्टर कुमार पाल गौतम ज्ञापन मिलने की पुष्टि नहीं करते तो ये भी कहा जा रहा है कि एडीएम को ये ज्ञापन दिया गया हो। ज्ञात रहे कि ये मामला राज्य से लेकर देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है तथा मामला मुख्यमंत्री की नजर में है। वहीं सीआईडी के डीआईजी से मुख्यमंत्री मामले में संज्ञान भी ले रहे हैं। लेकिन एक तरफ बार-बार चारों आरोपियों पर रिमांड लेकर न्याय की मांग करने वालों का इंतजार बढ़वाया जा रहा है तो बताया जा रहा है कि गोगामेड़ी सहित आमजन भी जांच पर सवाल खड़े कर रहा है। हमने साइड स्टोरी में जांच टीम की पोल पहले ही खोलते हुए लिख दिया था कि कागजों में भले ही तेरह नाम हों लेकिन कृष्ण एक ही है। मामला काफी संवेदनशील है, जयपुर आला कमान में बैठे एक सूत्र ने तो यह तक कहा है कि मामले की जांच में किसका क्या, कितना और कैसा रोल है इस पर लगातार नजर बनाई हुई है। उनके अनुसार मामले की जांच में पारदर्शिता में कमी आना कई अधिकारियों को भी भारी पड़ सकता है।