लॉयन न्यूज नेटवर्क। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में नंबर बढ़ाकर पास करने की एवज में छात्राओं से अस्मत मांगने वाले एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि परमार मौज मस्ती के लिए मुंबई और बैंकॉक जाता था और कॉल गर्ल्स को कोटा बुलाता था। प्रोफेसर के मोबाइल में भी कई कॉल गर्ल्स के नंबर मिले हैं। वहीं एक निजी कॉलेज की स्टूडेंट ने भी परमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। स्टूडेंट ने आरोप लगाया कि परमार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ छेड़छाड़ की। इस मामले में भी अलग से केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने रविवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और उसके स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 3 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के अनुसार, आरोपियों से लगातार गहनता से पूछताछ की जा रही है। रोज नई चीजें सामने आ रही हैं, इसके साथ ही आरोपी के मोबाइल से कई राज निकल रहे हैं। ऐसे में कोर्ट में आरोपियों के रिमांड की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। पुलिस ने कई छात्राओं से भी पूछताछ की है। बयानों में अधिकतर लड़कियों ने कहा क प्रोफेसर उन्हें गलत नजर से घूरता रहता था। वह बार-बार उन्हें बैडटच करता था। कॅरिअर बिगडऩे के डर के कारण उनकी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं होती।

पुलिस के अनुसार, उसने दो बार शादी की, लेकिन दोनों ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई। वह मौज मस्ती के लिए मुंबई और बैंकॉक जाता रहता था। उसके मोबाइल से पुलिस को कई कॉल गर्ल्स के भी नंबर मिले हैं। पूछताछ में पता लगा है कि वह कोटा में भी कई बार अपने घर पर कॉल गर्ल्स को बुला चुका है और कई बार होटल्स में भी कॉल गर्ल बुलाया करता था। फिलहाल पुलिस उसके मोबाइल से और राज निकालने में जुटी हुई है।