जालोर। प्रदेश  के उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि अगले शिक्षा सत्र में प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में व्याख्याताओं के रिक्त पद भर दिए जाएंगे। इसके लिए एक हजार 339 व्याख्याताओं की भर्ती प्रक्रियाधीन है। वे शनिवार को जालोर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बार कॉलेज व्याख्याता भर्ती में 88 प्रतिशत अंक परीक्षा के और 12 प्रतिशत अंक इंटरव्यू के होंगे। वहीं कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष के बाद हर साल नया फार्म नहीं भरना पड़ेगा।

हर उपखण्ड में होगा कॉलेज 

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर उपखंड पर एक कॉलेज हो। इसके लिए हर साल सरकार कॉलेज खोल रही है। सर्राफ ने कहा कि बांसवाड़ा में अगले सत्र से गोविंदगुरु विश्वविद्यालय शुरू हो जाएगा। इस विश्वविद्यालय से  बांसवाड़ा, डृूंगरपुर व प्रतापगढ़ जिले के सभी निजी और सरकारी महाविद्यालय सम्बन्ध होंगे।

जालोर महाविद्यालय अब वीरमदेव महाविद्यालय

उन्होंने कहा कि जालोर के पीजी कॉलेज का नाम वीर वीरमदेव के नाम से करने की घोषणा कर दी है। नए सत्र से कॉलेज का नाम वीर वीरमदेव महाविद्यालय हो जाएगा। वहीं आहोर में कॉलेज के निर्माण के लिए तीन करोड़ स्वीकृत किए गए है। जहां शीघ्र ही कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा।

विश्वविद्यालयों में फहरेगा तिरंगा 

उन्होंने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के साथ ही सभी महाविद्यालयों में विवेकानंद की मूर्ति लगावाने के निर्देश दिए गए है। वहीं अगले सत्र में सभी कॉलेज पांच प्रकल्प अनिवार्य  रूप से चलाए जाएंगे। जिसमें पं. दीनदयाल जयंती व सुभाष जयंती पर रक्तदान, महाविद्यालयों में सद्वाक्य लेखन, हर विद्यार्थी की ओर से पौधरोपण, स्वच्छता अभियान व बुक बैंक योजना शामिल है।