लॉयन न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ जिले के एसपी रमेश मौर्य के निर्देशानुसार जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के तहत घडसाना पुलिस और डीएसटी टीम ने सयुंक्त रूप से नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए घडसाना के 281 हेड के पास गांव 8 जीएम के एक घर से 325 अफीम के अवैध पौधों को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घडसाना पुलिस थाने में आरोपी विनोद कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। घडसाना पुलिस थाने की एसएचओ कलावती चौधरी ने बताया कि इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शेर सिंह, राजेश मीणा ,पृथ्वी सिंह, शंभू सिंह की विशेष भूमिका रही है।

अनूपगढ़ जिले के एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि घडसाना पुलिस के द्वारा नशे पर अंकुश लगाने के लिए एसएचओ कलावती और उनकी टीम के द्वारा गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव 8 जीएम में एक घर में अफीम के कई अवैध पौधे हैं। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद डीएसटी और पुलिस की टीम का गठन किया गया।

टीम का गठन करने के बाद गांव 8 जीएम में मुखबिर की सूचना के आधार पर एक घर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके पर अफीम के कई पौधे लगे हुए मिले। मौके पर अफीम के पौधे मिलने पर घर के लोगों से जब अफीम के पौधों के बारे में जानकारी ली गई तो उनके पास कोई भी संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा मौके पर अफीम के 325 अवैध पौधे जब्त किए गए और आरोपी विनोद कुमार (43) पुत्र रामकुमार निवासी गांव 8 जीएम को मौके पर गिरफ्तार किया गया। घडसाना पुलिस के अनुसार आरोपी विनोद कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है और मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।