अलवर 5 मई से 10 मई तक दौड़ व 11 मई से 15 मई तक होगा मेडिकल टेस्ट  अलवर व दौसा जिले के युवा लेंगे भाग इंदिरा गांधी स्टेडियम में 5 मई से 15 मई तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा। इसमें अलवर व दौसा जिले के युवा भाग लेंगे। भर्ती प्रक्रिया के तहत  5 मई से 10 मई तक दौड़ व 11 से 15 मई तक मेडिकल टेस्ट होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की सोमवार को बैठक हुई। इसमें सभी विभाग के अधिकारियों आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम हरभान मीना ने बताया कि सेना भर्ती रेली के दौरान प्रशासन द्वारा अतिरिक्त बस, पेयजल एवं खान-पान की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों को तड़के 3 बजे से प्रवेश प्रारम्भ कर सुबह 4 बजे से दौड़ प्रारम्भ होगी।

बिना प्रवेश पत्र के अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भर्ती स्थल पर मेडिकल टीम, एम्बुलेंस एवं पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था की जाए। भर्ती प्रक्रिया व्यवस्थाओं के लिए कोर टीम का गठन किया गया हैं। जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान भर्ती स्थल पर बिना कटोती के विद्युत आपूर्ति दी जाए।

एडीएम प्रथम ने नगर परिषद के आयुक्त को ठहराव स्थल एवं स्टेडियम में मोबाइल शौचालय की व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा कि भर्ती स्थल पर नियमित साफ   सफाई कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एवं नगर परिषद के आयुक्त को भर्ती स्थल, रुपबास स्थित जगन्नाथ जी मेला ग्राउण्ड में तथा बैरिकेटिंग के पास निर्धारित अंतराल में पेयजल ड्रम रखवाने के निर्देश दिए।

ड्रग जांच किट की सुविधा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ड्रग जॉंच किट की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुये कहा कि ड्रग जांच के दौरान यदि कोई अभ्यर्थी ड्रग का इस्तेमाल किया हुआ पाया जाये तो उसे भर्ती स्थल से बाहर कर दिया जाये।

लगेगा प्रतिबंध

अगर कोई अभ्यर्थी आम नागरिकों को अनावश्यक परेशान या सार्वजनिक सम्पति को हानि पहुंचाता हुआ पाया गया तो उस पर किसी भी भर्ती के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाया जायेगा।

खाने व बस की होगी सुविधा

 जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि अभ्यार्थियों के ठहरने के स्थान पर रियायती दर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए। लाने-ले जाने के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अभ्यर्थियों के वापिस जाने के लिए स्टेडियम से ही बसों की व्यवस्था करें।

पुलिस की होगी पर्याप्त व्यवस्था

पुलिस उपाधीक्षक पारस जैन ने कहा कि सेना भर्ती रैली में पुलिस जाप्ते की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के द्वारा अभ्यर्थियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।अगर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होगी तो पुलिस तुरंत कार्यवाही करते हुए उस अभ्यर्थी को रैली से बाहर करने के साथ उस पर किसी भी भर्ती के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाया जाएगा।

26 मई तक होगा पंजीकरण

कर्नल सुंधाशु कुमार ने बताया कि इस भर्ती में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 26 मई तक सेना भर्ती की साइट पर ऑन लाईन पंजीकरण करा सकते है। सबसे पहले अलवर व उसके बाद दौसा जिले की भर्ती प्रक्रिया होगी। भर्ती के संबंध में तहसीलवार विस्तृत कार्यक्रम पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी कर दिया जायेगा। अभ्यार्थी अपने प्रवेश पत्र 28 मई से सेना भर्ती की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।