लॉयन न्यूज नेटवर्क। उदयपुर मर्डर मामले में कन्हैया लाल के हत्यारे आरोपी गौस मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद और रियाज पुत्र अब्दुल जब्बार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम 6 बजे सभी पार्टियों की मीटिंग बुलाई है। जिसमें सभी पार्टियों के साथ कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में चर्चा की जाएगी। राज्य सरकार ये कोशिश कर रही है कि इस घटना के बाद प्रदेश में बने हालातों के बीच सभी पार्टियों के साथ मिलकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जाए। प्राथमिक जांच पड़ताल में आरोपी गौस मोहम्मद का तार पाकिस्तान सहित अन्य कई देशों से जुड़ा हुआ सामने आया है। बताया जाता है इन देशों से आरोपी को ऐसी वारदातों को अंजाम देने की ट्रेनिंग मिली थी।

वहीं, कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एनआईए ने जांच शुरू कर दी है। हत्याकांड के कुछ घंटों के अंदर ही केंद्र सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच अफसरों की एनआईए टीम बनाई थी जो उदयपुर पहुंचकर क्राइम सीन का दौरा करेगी और आरोपियों से पूछताछ करेगी।

 

हत्यारों को पकडऩे वाले पुलिस जवानों का प्रमोशन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर राजस्थान सरकार के इस फैसले की जानकारी दी। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि- उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास एवं गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है।

 

आगामी आदेशों तक रहेगी नेटबंदी
उदयपुर हत्याकांड के बाद उपजे हालात से निपटने के लिये जहां प्रदेश के मुखिया ने उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर माहौल खराब न होने की हिदायत देते हुए कड़ी निगरानी रखने की बात कही। वहीं एतिहात के तौर पर आगामी आदेशों तक नेटबंदी की अवधि भी बढ़ा दी गई है। जिसके चलते अब इंटरनेट सेवाएं आगामी आदेशों तक प्रभावित रहेगी। इस संबंध में जिला कलक्टरर्स को आदेश दिए गए है। ज्ञात रहे कि उदयपुर हत्याकांड के बाद 24 घंटे की नेटबंदी की गई थी। अब इसकी समीक्षा के बाद आगामी आदेश तक नेटबंदी करने का फैसला लिया गया है।