लॉयन न्यूज, नेटवर्क। नागौर जिले में संचालित हो रहे ई-मित्र संचालकों में से कई संचालकों की गड़बड़ी करने पर संदेह हुआ है। उन्होंने गलत तरीके से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कार्ड जारी कर दिए हैं। कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि ऐसे में आईटी जिले के सभी ई-मित्र संचालकों की अब जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि जो भी ई-मित्र संचालक गड़बड़ी कर लाभार्थी की जगह दूसरे को फायदा पहुंचा चुके हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि अब तक जितने भी ई-मित्र संचालकों के डाटा की जांच की गई, जिसमें कई संचालकों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।

जिसमें रेवेन्यू लीकेज हुआ है, जिसमें जो वास्तव में पेंशन के लाभार्थी नहीं है और वे इसका लाभ ले रहे हैं, उनके खिलाफ डिटेल में जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर समारिया ने लोगों से भी अपील की कि जो पेंशन धारक सही हैं वे निशुल्क ई-मित्र पर एप्लीकेशन देकर इसका लाभ लें।

उन्होंने कहा कि जहां पर भी उनको गड़बड़ी मिले तो तत्काल जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें, ताकि गलत पेंशन लाभार्थी और ई-मित्र संचालक के खिलाफ समय पर कानूनी रुप से कार्रवाई की जा सके। इसको लेकर जिला प्रशासन और आईटी विंग सभी के डाटा की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद गड़बड़ी करने वाले संचालकों सहित गलत तरीके से पेंशन उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।