पंजाब सरकार ने केंद्र के उस बिल का पेमेंट करने से इनकार कर दिया है जो पठानकोट हमले के दौरान सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती पर हुए खर्च के लिए भेजा गया था। हमले के दौरान इस तैनाती पर 6.35 करोड रूपए खर्च हुए थे। पंजाब ने कहा है कि ये नेशनल सिक्युरिटी का मामला है। बिल माफ होना चाहिए। आपको बता दें कि इस साल की शुरूआत में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के दौरान वहां केंद्रीय बलों की तैनाती की गई थी और इसके बदले केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को 6.35 करोड रूपये का बिल भेजा है।