लॉयन न्यूज। भामटसर । गांवके ग्लोबल इंस्टीट़्यूट ऑफ स्कूल एज्यूकेशन सीनियर सैकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने दीपावली के पर्व पर चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य मदनगोपाल कस्वां स्टाफ ने विदेशी समान खरीदने से देश की अर्थव्यवस्था पर पडऩे वाले विपरीत प्रभावों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने बच्चों को पटाखे कम से कम छोडऩे उनसे पर्यावरण पर पडऩे वाले कुप्रभावों के बारे में बताया एवं चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की बात कही। कोलायतसंवाददाता के अनुसार जयमहावीर पब्लिक उमावि में प्रधानाध्यापक खींयाराम सैन ने चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया। इस अवसर पर भंवर लाल खिखनिया, राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार सैन, शबनम ढाल, सुशीला बिश्नोई आदि उपस्थित थीं। लूणकरणसरसंवाददाता के अनुसार स्थानीयबालाजी डिग्री कॉलेज में शनिवार को चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ ली गई। संस्था प्रधान राधेश्याम रतिवाल ने देशी वस्तुओं के उपयोग की अपील की। इस अवसर पर छात्र नेता राजपाल मेघवाल, अशोक, नरेश, तोलाराम सांवरराम गोदारा आदि उपस्थित थे। नोखासंवाददाता के अनुसार जैतनगरकॉलोनी वार्ड एक में स्थित नॉर्थ वेस्ट पब्लिक स्कूल नोखा के छात्रों ने शनिवार को चाइनीज वस्तुएं नहीं खरीदने का संकल्प लिया। प्रबंधक पूनमचंद बिश्नोई, निदेशक चंद्रकला आदि ने विचार रखे।