बांसवाड़ा. दानपुर थाना क्षेत्र के पातीनगरा गांव में रविवार सुबह विवाह समारोह के दौरान मामूली बात पर बाराती और घराती आमने-सामने हो गए। इससे दोनों पक्षों के बीच दो बार पथराव भी हुआ। इसमें एक युवक भी घायल हुआ। वहीं कुछ युवकों के हाथों में लाठी लेकर आने से थोड़े समय के लिए गांव में तनाव की स्थिति पैदा होने से रंग में भंग पड़ गया। बाद में समाज के प्रबुद्ध लोगों की ओर से की गई समझाइश से मामला शांत हुआ। फिर भी बात थाने तक पहुंच गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

 एक-दूसरे पर लगाए आरोप

श्यामपुरा निवासी कालू पुत्र नाथू मईड़ा ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि वह शनिवार को काका की लड़की के ससुराल पातीनगरा आया था। वहां सुबह छह बजे कोटड़ा से बारात आई थी। तभी बारातियों में से तीन-चार युवक आए और उन्होंने इस बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी, क्योंकि कालू अपनी साली से बात कर रहा था। वहीं दूसरी ओर कोटड़ा निवासी श्याम लाल पुत्र नगा ने रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह छह बजे पातीनगरा गांव में रतन लाल की लड़की की शादी में आया था। वहां रतन लाल के मेहमान आए श्यामपुरा निवासी बांसवाड़ा के तीन-चार युवक विकास से मारपीट कर रहे थे। तभी वह उनको बचाने के लिए गया तो आरोपितों ने उससे भी मारपीट कर दी।