लॉयन न्यूज नेटवर्क। बीए सेकेंड ईयर के स्टूडेंट को भारत सरकार और प्राइवेट सेक्टर का संवेदनशील डेटा डार्क वेब पर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे सबसे बड़ा हैकर बनना था, वो इस डेटा को क्रिप्टो के बदले बेच रहा था। पुलिस को इसके पास 4500 जीबी स्टोरेज डाटा, 5 लाख आधार कार्ड, भारत का सिटीजन डेटा समेत 4 देशों की मिलिट्री का संवेदनशील डेटा भी मिला है। मामला श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर का शनिवार देर रात का है। श्रीकरणपुर सीओ सुधा पालावत के निर्देशन में गठित टीम ने यह खुलासा किया। आरोपी से पूछताछ जारी है। दिल्ली से आई गुप्तचर ब्यूरो व श्रीकरणपुर पुलिस की टीम ने शनिवार को गांव 49 एफ में छापा मारकर एक युवक को गिरफ्तार किया।