ये गायक उठाएंगे सरबजीत की बेटियों का खर्चा
मुंबई। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय सरबजीत की मौत हो गई थी। इसी को लेकर बनी फिल्म ‘सरबजीत’ 20 मई को प्रदर्शित होने जा रही है। सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने अपने भाई को रिहा कराने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी और इससे गायक मीका सिंह बेहद प्रभावित हुए। एक रियलिटी शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची स्टारकास्ट और दलबीर से मीका को मिलने का मौका मिला।गौरतलब है कि दलबीर जब लड़ाई लड़ रही थीं तब मीका के भाई शमशेर सिंह ने दलबीर का साथ दिया था। मीका ने दलबीर को वादा किया है कि सरबजीत की बेटी पूनम की शादी का सारा खर्चा वे उठाएंगे।सरबजीत एक किसान था जो अनजाने सीमा-रेखा पार कर गया। पाकिस्तान में उसे पकड़ कर जेल में डाल दिया गया। बहन दलबीर ने उसे रिहा कराने की लड़ाई दो दशक तक लड़ी। सरबजीत की जेल में हत्या कर दी गई। सरबजीत की इस दर्दनाक कहानी पर निर्देशक उमंग कुमार ने फिल्म बनाई है।