नई दिल्ली। इण्डिया यामाहा मोटर ने भारतीय बाजार में नए सिगनस रे-जेडआर स्कूटर लांच किया। यह बाजार में मई 2016 से उपलब्ध होगा। नए सिगनस रे-जेडआर का अनावरण इसी साल फरवरी में 13 वें ऑटो एक्सपो के दौरान किया गया था। कंपनी की ओर से जारी बयान में ये जानकारी दी गई है।

‘रियल ब्वॉयज स्कूटर’ की अवधारणा पर आधारित सिगनस रे-जेड आर बेहद स्टाइलिश और शानदार है। इसके अनोखे फीचर्स इसे दूसरे स्कूटर्स की तुलना में अलग लुक देते हैं।

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नया स्कूटर कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) से युक्त एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 2-वॉल्व 113 सीसी ‘ब्लू कोर’ इंजिन द्वारा पावर्ड है। अपनी हल्की बॉडी (103 किलोग्राम) और ग्लैमरस डिजाइन के साथ यह उपयोगकताओं के लिए बेहद अनुकूल है।

इसके मुख्य फीचर्स में शामिल है उच्च दहन क्षमता से युक्त इंजिन, स्टोरेज के लिए पर्याप्त स्थान (सीट के नीचे 21 लीटर क्षमता का स्टोरेज), नए डिजाइन का इंसट्रूमेंट क्लस्टर, जो रात में भी उत्कृष्ट रीडेबिलिटी देता है और ट्यूबलेस टायर्स। नया मॉडल दो शानदार रंगों में पेश किया जाएगा, इसका डिस्क ब्रेक मॉडल फैशन प्रेमी युवा उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।

यामाहा मोटर इण्डिया सेल्स प्रा. लिमिटेड के बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष राय कुरियन ने कहा, ‘देश में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में स्कूअर 30 फीसदी योगदान देते हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल बाजार में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी 10 फीसदी तक और बढ़ेगी। युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया यामाहा का स्टाइलिश, स्पोर्टी और इनोवेटिव नया सिगनस रे-जेड आर स्कूटर निश्चित रूप से स्टाइल एवं प्रोद्यौगिकी प्रेमी युवाओं को पसंद आएगा।