लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर में गणगौर पूजन परवान पर है। घर-घर और गली-मोहल्लों में गणगौर प्रतिमाओं का पूजन एवं गणगौरी गीतों के गायन का क्रम चल रहा है। जीया भवन के पास चौकी मस्त मंडल और लाली बाई पार्क मौहल्ला विकास समिति की ओर से तीन दिवसीय गणगौर पूजन उत्सव का आयोजन किया गया। समिति के उदय व्यास ने बताया की श्रद्घालुओं की ओर से गणगौर प्रतिमा को पानी पिलाने, भोग अर्पित करने और खोळा भरने की रस्म हुई। बालिकाओं व महिलाओं ने गणगौर प्रतिमाओं के समक्ष पारंपरिक गणगौरी गीतों के गायन के बीच नृत्य प्रस्तुत किए। मरूनायक कला केंद्र गवरजा मंडली मोहता चौक की ओर से गणगौरी गीतों का गायन किया गया। अनुसार उत्सव के प्रथम दिन गवर का पूजन व खोळा भरा गया। सहित अन्य सदस्यों व मोहल्लेवासियों ने विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारु रुप दिया।