असम में कांग्रेस, भाजपा-अगप-बीपीएफ गठबंधन एवं एआईयूडीएफ के बीच मुख्य मुकाबला है जबकि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को वाममोर्चा एवं कांग्रेस मिलकर टक्कर दे रहे हैं।

कोलकाता/गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 31 सीटों के लिए मतदान शुरु हो गया है। दूसरी तरफ असम में आज दूसरा और आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में असम में कुल 61 पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मिली जानकारियों के मुताबिक 1 बजे तक हुए मतदान में असम में 55 प्रतिशत और बंगाल में लगभग 38.65 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।