[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
February 09, 2024
परीक्षा को धंधा बनाने वालों को छोड़ेंगे नहीं- सीएम


लॉयन न्यूज नेटवर्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला अत्याचार, पेपर लीक और किसान कर्ज माफी पर कांग्रेस की पिछली सरकार पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल माफिया के कारण प्रतिभाओं को मौका नहीं मिल पाया, स्टूडेंट पूरा मन लगाकर पढ़ाई करते लेकिन पेपर देने के बाद उनके अरमा आंसुओं में बह जाते। कुछ संस्थाओं ने इसे धंधा बनाया उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं। वे बोले- पिछली सरकार ने चुनाव में केवल गारंटियां ही दीं हैं। दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री नागौर के मारवाड़ मूंडवा में वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान तेजास्थली के वार्षिकोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। यहां वीर तेजाजी की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया।