लोकसभा चुनाव
लॉयन न्यूज,बीकानेर,20 अप्रैल। पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रत्याशी का निधन हो जाने की खबर सामने आयी है। वहीं दूसरी और एक प्रत्याशी के द्वारा नामांकन के दौरान गलत जानकारी देने के चलते नामांकन रद्द कर दिया है।
भाजपा के मुरादाबाद से प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह की कल वोट देने के बाद तबीयत खराब हो गयी थी। इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।सर्वेश सिंह के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। वे लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे। मुरादाबाद में कल 62.05 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
वहीं, गुजरात के सूरत में कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया गया है। फॉर्म में गवाहों के दस्तखत में गड़बड़ी थी। इस मामले में पूर्व डिप्टी मेयर दिनेश जोधानी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिला कलेक्टर ने शनिवार 20 अप्रैल को कुंभाणी को ऑफिस बुलाया और पर्चे की जांच के बाद नामांकन रद्द करने की मौखिक जानकारी दी। कुंभाणी ने कलेक्टर से एक दिन का समय मांगा है। वे अब तत्काल सुनवाई के लिए हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं।