बांसवाड़ा/तलवाड़ा .।   जिले के तलवाड़ा कस्बे के वेटियावाड़ा मोहल्ले में गुरुवार सुबह मारुति वैन की चपेट में आने से 11 साल की बच्ची की मौत को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले वैन चालक युवक के घर और दुकान पर पथराव और तोडफ़ोड़ की और इसके बाद वैन मालिक के घर पहुंच गए और वहां बालिका का शव रखकर हंगामा खड़ा कर दिया।बाद में पुलिस पहुंची और हालात पर काबू पाया। दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। बच्ची चेतना पुत्री कांतिलाल कटारा अपने घर के आंगन में मां लसी के पास बैठी मिट्टी तोडऩे का काम कर रही थी। तभी तलवाड़ा निवासी एक युवक वैन मोडऩे का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह वैन पर काबू में नहीं रख पाया और बच्ची को कुचल दिया। कुछ दूरी पर ही बैठी मां लसी को भी चपेट में ले लिया।

छह घंटे चला बखेड़ा

हादसे से बच्ची के परिजन, रिश्तेदार सहित आदिवासी समाज के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने घटनास्थल के पास ही स्थित वैन चालक के मकान और दुकान पर पथराव कर तोडफ़ोड़ कर दी। इसके बाद वे वैन मालिक अरुण गांधी के घर पर पहुंच गए। बालिका का शव मकान के बाहर रख दिया। इसी दौरान दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए।

मौताणा तय होने पर निपटारा

लोगों ने बालिका की मौत पर 20 लाख रुपए मौताणा मांगा। इसे लेकर बातचीत चली और दोनों पक्ष दोपहर 3 बजे 4 लाख के मौताणे पर सहमत हुए। इसके बाद शव उठाया और मोर्चरी ले जाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।