नहीं हुई हत्या, सुमेरसिंह सहित तीन को होगी सजा, एक को मिलेगी रिहाई
-बीकानेर युवती दुष्कर्म-हत्या कांड
-रोशन बाफना
लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के चर्चित युवती दुष्कर्म-हत्या कांड मामले की साइड स्टोरी पुलिस को पता चल गई है। जांच अधिकारी एएसपी पवन मीणा ने कोर्ट में चालान पेश करते हुए एक आरोपी को मामले से बरी करते हुए कोर्ट से रिहाई की प्रार्थना की है। साइड स्टोरी में सबसे बड़ा खुलासा यह है कि पुलिस ने युवती की हत्या से इनकार किया है। एफएसएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य अनुसंधान से साफ हो गया है कि युवती ने आत्महत्या की थी। मीणा के अनुसार आत्महत्या के पीछे तीन आरोपी जिम्मेदार थे। जांच में साफ हो गया है कि मुख्य आरोपी सुमेरसिंह व मोहित विश्रोई तथा ब्रजपाल ने आत्महत्या के लिए युवती को मजबूर कर दिया था। वहीं गंगाशहर निवासी सूर्या जोशी को पुलिस ने बेकसूर माना है, मीणा के अनुसार सूर्या जोशी का इस केस से कोई लेना-देना ही नहीं था। यहां साइड स्टोरी यह है कि जोशी की युवती से सिर्फ दोस्ती थी, घटना से पहली रात युवती ने बर्थडे विश करने के लिए जोशी को कॉल किया था। वहीं मुख्य आरोपी सुमेरसिंह के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म की धारा 376 व आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में 306 लगाई है। सुमेरसिंह के मामले में चौंकाने वाली साइड स्टोरी यह है कि सुमेरसिंह ने युवती से जनवरी के बाद शादी का वादा किया था। कहा जा रहा है कि सुमेरसिंह की सरपंच पत्नी का कार्यकाल जनवरी माह में पूरा होना है, इसी वजह से उसने जनवरी के बाद शादी का प्लान किया था। इस पूरे प्रकरण में जनवरी के बाद शादी करने की साइड स्टोरी बिलकुल नई है। उल्लेखनीय है कि लॉयन एक्सप्रेस ने साइड स्टोरी के माध्यम से इस पूरे मामले को सबसे अधिक उठाया था, जिसकी गूंज जयपुर तक हुई। तो मामले में सही जांच भी हुई। उल्लेखनीय है कि इस पूरे प्रकरण की दुबारा जांच होने से गंगाशहर निवासी सूर्या जोशी के साथ अन्याय होने से बच गया। एएसपी पवन मीणा ने बताया कि सूर्या जोशी को एक दो दिन में कोर्ट रिहाई दे देगा। वहीं अन्य तीनों आरोपी पर कोर्ट जल्द ही निर्णय लेगा।