लॉयन न्यूज। बीकानेर। नगर विकास न्यास बुधवार को दोपहर साढ़े बारह बजे नई आवासीय कॉलोनी स्वर्ण जयंती विस्तार योजना लांच करेगा। 306 बीघा 10 बिस्वा में फैली इस कॉलोनी के लिए एक महीने तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 25 नवंबर तक आवेदन लेने के बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में इसकी लॉटरी निकाली जाएगी। इसमें पहले चरण में 201 भूखंडों की लॉटरी निकाली जाएगी। आवासीय योजना में 302 भूखंड है, जिसमें यूआईटी 204 की लॉटरी निकालेगी। यूआईटी ने इसकी रिजर्व प्राइज 630 रुपए स्क्वेयर फीट रखी है। इस आवासीय योजना में यूआईटी ने पार्क, अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में फ्लैट अन्य सुविधाएं देगा। यूआईटी इसके लिए ऑनलाइन और मैन्युअली दोनों तरह से आवेदन लेगी। यूआईटी को इस योजना से करीब 25 करोड़ रुपए की आय होगी।  ऑनलाइन आवेदन पहली बार : नगरविकास न्यास की सामान्य लोगों के लिए यह पहली आवासीय योजना है जिसके आवदेन ऑनलाइन लिए जाएंगे। यूआईटी ने इससे पहले एनआरआई कॉलोनी के आवेदन भी ऑनलाइन लिए थे। यूआईटी सेक्रेट्री महेन्द्रसिंह ने बताया कि स्वर्ण जयंती विस्तार योजना का आवेदन पत्र गुरुवार को लांच किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। इससे होने वाली आय का 60 फीसदी हिस्सा इसी कॉलोनी के विकास पर खर्च किया जाएगा। इसके लिए राशि रिजर्व रखी जाएगी। यह पहली बार होगा।