पक्षियों को बचाने की अनूठी मुहीम
लॉयन न्यूज बीकानेर। भीषण गर्मी जैसे ही शुरू होती है तो ‘उदय व्यास’ का जीव रक्षा का संकल्प चेतन होकर कर्तव्य पथ पर आरूढ़ हो जाता है और जहां कहीं भी पेड़ों या कोई बिजली के तारों या अन्य कही और स्थान पर पक्षी लटकता हुआ नजर आता है तो उदय उसे उतार कर उसका प्राथमिक उपचार कर उसे गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास करते है। उनके अनुसार यह कार्य वह कई सालों से करते आ रहे है। अक्षय तृतीया के दिनों में गली और सड़कों पर साथ ही साथ खेल मैदानों में बाग बगीचे में जाकर लोगों द्वारा लापरवाही से छोड़े गए मांजा को इक_ा करते हैं, जहां कहीं भी डोर या मांझा लटका हुआ नजर आता है उसे उतार कर उसका गिट्टी बना लेते हैं और शाम के समय उस गिट्टी को पूरा जला देते हैं।

 

इसके अलावा जीव रक्षा के संकल्प में उदय अब तक अनेकों कबूतर, तोता, चिडिय़ा, गाय, कुत्ता आदि सभी प्रकार के जीवों का यथा संभव सेवाकार्य कर चुके हैं। उनके इस नेक कार्य में उसका भतीजा योगेश रंगा भी रक्षक बनकर इस कार्य में उनका हर संभव सहयोग करते हैं। व्यास का कहना है कि इस कार्य में सभी लोगों को जीव प्रेम तथा सेवा कार्य की प्रेरणा भी मिलती है, ऐसा कार्य आनंद दायक होने के साथ साथ परमार्थ भी बढ़ाता है। व्यास ने आमजन से अपील की है कि जहां कहीं भी ऐसी जिम्मेदारी आपको मिले तो तुरंत उसे भुनाए और लटकता हुआ मांझा कहीं नजर आए तो उसे आप इक_ा करके नाले में डाल दे या कोई ऐसी जगह डालें जहां वो कोई नुकसान ना पहुंचाए।