गश्त के दौरान संदिग्ध हालत में घूमते मिलने पर दबोचा
लॉयन न्यूज, नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की संगरिया थाना पुलिस ने डीएसटी टीम की मदद से बुधवार देर रात 50 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पड़ोसी राज्य हरियाणा के डबवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से हेरोइन की खरीद-फरोख्त के बारे में पड़ताल कर रही है। जांच तलवाड़ा झील पुलिस कर रही है।

संगरिया सीआई रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन फलश आउट और बीकानेर रेंज आईजी और एसपी के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सीआई ने बताया कि संगरिया पुलिस थाना के एसआई रणवीर सिंह के नेतृत्व में टीम बुधवार देर रात्रि को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम संगरिया से चौटाला रोड पर स्थित एसकेजीवी कॉलेज के नजदीक पहुंची तो वहां दो युवक संदिग्धावस्था में घूमते मिले।

शक होने पर पुलिस टीम ने दोनों युवकों को वहां घूमने का कारण पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप सिंह (22) पुत्र सुखपाल सिंह मजहबी और संदीला सिंह (29) पुत्र गुरचरण सिंह मजहबी दोनों निवासी लोहागढ़ पीएस डबवाली सदर जिला सिरसा हरियाणा के रूप में हुई। मुकदमे की जांच कर रहे तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया।