ट्रेलर की टक्कर से महिला सहित दो की मौत
क्रेन की मदद से शवों को निकाला बाहर
लॉयन न्यूज नेटवर्क। नागौर जिले के डीडवाना में बुधवार शाम एक ट्रेलर और कार की भिड़ंत में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकालना पड़़ा। घटना के बाद ड्राइवर ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। डीडवाना पुलिस के अनुसार डीडवाना से 14 किलोमीटर दूर इंद्रपुरा के पास एक कार और ट्रेलर के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें चूरू निवासी एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए डीडवाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चूरू निवासी शरीफ (50), समाना (45) और फरहान (26) चूरू से मुंबई जा रहे थे। इस दौरान डीडवाना की ओर से आ रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में समाना और फरहान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शरीफ गंभीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। समाना और फरहानके शव गाड़ी के अंदर फंस गए। इस दौरान स्थानीय लोग और क्रेन की मदद से शवों और घायल को बाहर निकाला और डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शरीफ का इलाज अस्पताल में जारी है।