लॉयन न्यूज,बीकानेर,3 जून। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से लाडनूं और रतनगढ़ के विधायक को धमकी देने के मामलें में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नागौर पुलिस ने की है। पूछताछ में सामने आया कि राजू ठेहट हत्याकांड में वांछित अरोपियों को पकड़वाने और प्रकरण को हाईलाइट करने के लिए रोहित गोदारा के नाम से इंटरनेट कॉल के जरिए धमकी दी गई थी। मामले में नागौर पुलिस ने पिछले दो महिने में देश के 12 से अधिक राज्यों और शहरों में टीमें भेजकर तकनीकी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ पूर्व में कई थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार ये दोनो शातिर किस्म के है ओर देश के कई अलग-अलग राज्यों से इंटरनेट कॉलिंग की गयी थी।

 

वहीं पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और बंगलादेश बॉर्डर पर भेजी गई टीमों द्वारा एकत्रित तकनीकी साक्ष्यों और ग्राउंड रिपोर्ट को साईबर टीमों द्वारा समग्र रुप से समीक्षा करने पर पाया कि उक्त टारगेट नम्बर से लाडनूं विधायक को जो कॉल आया था वो जरिए सीम बॉक्स विदेश से आया था और वो इन्टरनेट कॉल था।

 

पुलिस ने इसके बाद आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया और दबिशें दी गई। वहीं दो महिने में विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा पंजाब हरियाणा, दिल्ली पश्चिम बंगाल राज्यों में काफी दिनों तक कैम्प किया। 2 जून को दिल्ली में कैम्प कर रही पुलिस की टीम द्वारा थ्रेट कॉलर सुजानगढ़ रहने वाले पवन गोदारा को कुवैत से भारत वापसी पर दिल्ली एयरपोर्ट से दस्तयाब किया गया। पवन गोदारा से पूछताछ के बाद उसके सलाहकार मास्टर माईन्ड गोरधनपुरा, थाना नीमकाथाना जिला सीकर रहने वाले संजय चौधरी पुत्र गणपतराम जाट को नीमकाथाना से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।
.