लॉयन न्यूज, बीकानेर। डीडवाना पुलिस ने लूट के मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसने पुलिस ने लूट की गई बरामदगी में सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं।

डीएसपी धरम पूनियां ने बताया कि तीन अक्टूबर को मोहम्मद इकबाल भाटी पुत्र मो.सफी भाटी कुचामन निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि मेरी दुकान बालाजी बाजार मे रेडिमेट कपड़ों की दुकान है। जहां 29 सितम्बर शुक्रवार को फेरी देकर बेचने वाले गर्म कपड़ों का सैंपल लेकर आया और कहा कि मेरे पास डीडवाना में बहुत सारा लॉट का माल है, सही भाव मे आपको दे दूंगा। मुझे अपने मोबाइल नम्बर भी दिए। निरतंर फोन भी किया, उन्होने बताया कि मैने विश्वास करके तीनअक्टूबर रात को 11 बजे कुछ रुपए लेकर आया। इस दौरान उसका साथ हाथ से बैग छीनकर भाग गया

डीएसपी ने बताया कि इस मामले मे रिपोर्ट दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया। रविवार को आरोपियों को कस्बा छोटी खाटू मे दस्तयाब कर हिरासत मे ले लिया। इस कार्रवाई मे गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अख्तर आलम पुत्र मोहम्मद अलाउदीन निवासी बिहार और रीना खातुन पत्नी मोहम्मद साजन अली निवासी पश्चिमी बंगाल को हिरासत मे लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख 75 हजार रूपए की राशि और करीब 80 हजार रूपयें के कीमत के सोने के जेवरात बरामद किए हैं।