लॉयन न्यूज, बीकानेर। हनुमानगढ़ टाउन थाना इलाके में हुई लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट के 5 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए हैं। दोनों आरोपी लूटकर पैसों को अपने शौक में इस्तेमाल करने वाले थे। फिलहाल टाउन पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

एसपी के निर्देश पर बनी टीम
टाउन सीआई वेदपाल ने बताया कि डीआईजी और पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने लूट की वारदात को ट्रेस आउट करने के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। इस मामले में एएसपी बनवारीलाल मीणा, सीओ अरविंद कुमार के सुपरविजन में टाउन सीआई वेदपाल ने लूट वाले स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई सोहनलाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

सीसीटीवी, साइबर और मुखबिर बने ट्रेस में मददगार
टाउन सीआई वेदपाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत टीम ने कार्य शुरू किया। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता, घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और मानवीय आसूचना संकलन कर दो आरोपियों को चिन्हित किया। चिन्हित करने के बाद दोनों आरोपी सद्दाम हुसैन और ईसराइल को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने लूट करने की बात कबूल कर ली।

आरोपियों से हुई रिकवरी
टाउन सीआई वेदपाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूट के 5 लाख 10 हजार रुपए रिकवर करने में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआई वेदपाल ने बताया कि आरोपी सद्दाम हुसैन नकबजनी के आरोप में जेल में बंद था, जो अभी छूटकर आया था और अपने साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। सीआई ने बताया कि आरोपी सद्दाम हुसैन पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। जिसकी डिटेल जुटाई जा रही है।

पुलिस टीम में ये रहे मौजूद
टाउन सीआई वेदपाल श्योराण ने बताया कि इस टीम में लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई सोहनलाल, हेड कॉन्स्टेबल जसवन्त, पुरुषोतम पचार, कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा, राकेश कुमार, प्रदीप सिंह गिल शामिल रहे।