ट्रेन में फंसा था कटा हाथ, देखते ही उड़े सबके होश
अजमेर। किशनगढ़-अजमेर लोकल पेसन्जर ट्रेन में कटा हाथ मिला। कटा हाथ मिलने से सनसनी फेल गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने मानव अंग को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के चीरघर में सुरक्षित रखवाया है।
जीआरपी के अनुसार सुबह अजमेर-किशनगढ़ पेसन्जर ट्रेन के नीचे पांच नम्बर प्लेटफार्म पर यार्ड में सफाई के दौरान मानव अंग दाहिना हाथ फंसा मिला।
सूचना पर जीआरपी थाने से पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने हाथ को निकाल मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।