श्री गणेशाय नम:

प. मनोज व्यास

05 – जनवरी – 2019

 

पंचांग

तिथि अमावस्या 30-57

नक्षत्र मूल 15-12

करण
चतुष्पाद 17-54

नाग 30-53

पक्ष कृष्ण

योग धु्रव 26-13

वार शनिवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

सूर्योदय 07-29-09

चन्द्र राशि धनु

सूर्यास्त 17-55

ऋतु शिशिर

हिन्दू मास एवं वर्ष

विक्रम सम्वत 2075

मास पूर्णिमांत पौष

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय

अभिजित 12-07 – 12-55

अशुभ समय

आज गण्ड मूल नक्षत्र में पैदा हुवे बच्चों की नक्षत्र शांति करवाये।

राहु काल 9-00 से 10-30

दिशा शूल पूर्व

परिहार – कुछ तिल खाकर निकले

 

ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रात:काल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)
शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘? नम: शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दु:ख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)
हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)
नौकरी – व्यवसाय में सफलता, आर्थिक समृद्धि एवं कर्ज मुक्ति हेतु कारगर प्रयोग शनिवार के दिन पीपल में दूध, गुड, पानी मिलाकर चढायें एवं प्रार्थना करें – ‘हे प्रभु ! आपने गीता में कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं हूँ । हे भगवान ! मेरे जीवन में यह परेशानी है । आप कृपा करके मेरी यह परेशानी (परेशानी, दु:ख का नाम लेकर ) दूर करने की कृपा करें । पीपल का स्पर्श करें व प्रदक्षिणा करें ।

 

चौघडिया

 

शुभ 08-48 – 10-07

चल 12-45 – 14-10

लाभ 14-10 – 15-22

अमृत 15-22 – 16-41

लाभ 17-55 – 19-40

शुभ 21-20 – 23-01

आज का दिन और राशियों पर प्रभाव
मेष -शुभ
वृषभ -अशुभ
मिथुन – सामान्य
कर्क – शुभ
सिंह – शुभ
कन्या – अशुभ
तुला – शुभ
वृश्चिक – सर्वोत्तम
धनु – श्रेष्ठ
मकर – अशुभ
कुंभ – उत्तम
मीन – शुभ
कौनसी राशि में बैठे हैं कौन से ग्रह
सूर्य – धनु
चंद्रमा – धनु
मंगल – मीन
गुरु – वृश्चिक
शुक्र – वृश्चिक
बुध – धनु
शनि – धनु
राहु – कर्क
केतु – मकर