मुंबई। आईपीएल-9 का रोमांच नौ अप्रैल से शुरू हो चुका है। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं लेकिन इस बार आईपीएल में एक नहीं बल्कि दो गेल खेल रहे हैं। आईपीएल में जहां युवा क्रिकेटरों को खेलने का बढिय़ा प्लेटफॉर्म मिलता है, वहीं क्रिकेटर्स को उनकी अपनी एक पहचान भी मिलती है। इस सीजन में भी कई यंग क्रिकेटर्स की परफॉर्मेंस पर नजर रहेगी। खास करके आईपीएल के दूसरे गेल माने जा रहे अंडर-19 के स्टार क्रिकेटर महिपाल लोमरर जिनमें से एक है। राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले महिपाल को जूनियर क्रिस गेल भी कहा जाता है। 16 साल के महिपाल की तुलना वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल से होती है। उन्हें ये नाम उनके कोच चंद्रकांत पंडित ने दिया है। जब वे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर बने थे। लोमरर ने बताया कि 2011 में हम मुंबई में खेलने गए थे। अंडर-14 उस टूर्नामेंट में मैंने राजस्थान के लिए फाइनल में 250 रन बनाए थे। तब कोच चंद्रकात पंडित ने मेरी बैटिंग देखने के बाद मुझे जूनियर क्रिस गेल कहा था। इसके बाद से सभी लोग मुझे इसी नाम से बुलाने लगे। बता दें कि महिपाल अपनी टीम में ऑलराउंडर हैं। बैटिंग में वे बढिय़ा फिनिशर का रोल अदा करते हैं। साथ ही स्पिन बॉलिंग करते हैं। पूरे 10 ओवर। अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें मैच विनिंग इनिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। क्रिस गेल की तरह महिपाल के गांव के लोग अब उन्हें आईपीएल में देखना चाहते थे। इस बार उनका ये सपना पूरा भी हो गया। महिपाल ने बताया कि जब मैं अपने गांव जाता हूं तो लोग पूछते हैं आईपीएल कब खेलोगे। टीवी पर कब आओगे। लेकिन इस बार उनके गांवोवालों का सपना पूरा हो गया और आईपीएल-9 में महिपाल को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 10 लाख रुपए में खरीद लिया।