जयपुर। राजनेताओं को आप अक्सर विपक्षी दलों के खिलाफ बयानबाजी करते देखते-सुनते हैं, लेकिन इस तरह के बहुत कम मामले सामने आते हैं जब एक पुलिस अधिकारी अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में आए। आईपीएस पंकज चौधरी इस मामले में अपवाद हैं। विवादित बयानबाजी पंकज चौधरी के लिए नई बात नहीं है। वे अपनी पहली पोस्टिंग के बाद से ही लगातार विवादों में रहे हैं। हालांकि अब पंकज चैधरी ने एडीजी राजीव दासोत के खिलाफ अपने फेसबुक पेज पर अपशब्द लिखकर चर्चा में हैं।उत्तरप्रदेश के 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज चैधरी को तीन बार चार्जशीट मिल चुकी है। बावजूद इसके वे अपनी बयानबाजियों को विराम देने के मूड में नहीं  हैं। वे जैसलमेर में पोस्टिंग के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक सालेह मोहम्मद के पिता 80 वर्षीय गाजी फकीर की हिस्टीशीट खोलकर चर्चा में आए थे।

ये हैं तीन चार्जशीटपहली चार्जशीट

बूंदी में साल 2014 में धार्मिक तनाव के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई। सरकार ने पंकज चैधरी को मौके पर देरी से पहुंचने और जाप्ता न लगाने के आरोप में पहली चार्जशीट दी।

दूसरी चार्जशीट

पंकज चैधरी को दूसरी चार्जशीट मिली थी शादी के मामले में। आरोप है कि वे 2005 से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं और तलाक का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में है। बावजूद इसके बिना तलाक मिले ही उन्होंने दूसरी शादी कर ली और उनका एक बेटा भी है। जांच के बाद सरकार ने थमाई दूसरी चार्जशीट।

तीसरी चार्जशीट

तबादलों को लेकर पंकज चौधरी का बयान सरकार को पसंद नहीं आया और उन्हें तीसरी चार्जशीट थमा दी गई। पंकज चौधरी ने तबादलों को मैनेज बताया। साथ ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी की।

आरोप – 1

पंकज चौधरी जनवरी 2014 में बूंदी एसपी बने। एक महिला ने तीन लोगाें के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में चौधरी ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म के झूठे मामले में एक आईएएस और रेंज आईजी गोविंद गुप्ता ने तीन निर्दोषों को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया।

आरोप – 2

अक्टूबर 2014 में आईजी संजय अग्रवाल की शिकायत करते हुए नैनवा कांड के आरोपियों को छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाया।

आरोप – 3

कार्मिक विभाग से दो शादियां करने वाले अधिकारियों की सूची मांगी।

आरोप – 4

आरएसी में रहने के दौरान पंकज चौधरी ने एडीजी राजीव दासोत पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।