देर रात करीब तीन दर्जन हथियारबंद व नकाबपोश अपराधियों ने क्षेत्र के एक होम्योपैथ डॉक्टर के घर धावा बोलते हुए बड़ी डकैती को अंजाम दिया… 

पटना। बुधवार की देर रात करीब तीन दर्जन हथियारबंद व नकाबपोश अपराधियों ने क्षेत्र के एक होम्योपैथ डॉक्टर के घर धावा बोलते हुए बड़ी डकैती को अंजाम दिया। पीड़ित डॉ सुरेंद्र सिंह दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुलिमहया बाग गांव में रहते हैं। बदमाशों ने हथियार के बल पर परिवार को बंधक बनाकर नगदी व गहने समेत करीब 50 लाख से अधिक लूट लिए।

जानकारी के अनुसार बदमाशों ने बेटे के नामांकन के लिए घर में रखे तीस लाख रुपये नकद व बेटी के 18 लाख रुपये के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. कुल मिला कर अपराधियों ने 50 लाख से ज्यादा की चपत लगायी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी निकल भागने में सफल रहे. किसी तरह से घर के लोग मुक्त हुए और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर दीदारगंज थाने के साथ फतुहा व अन्य थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. मौके पर ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद,डीएसपी अनोज कुमार, फिंगर प्रिट व श्वान दस्ता भी पहुंचा. ग्रामीण एसपी एलएम प्रसाद ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग घर से लगभग ढाई बजे निकले. जाने के क्रम में अपराधियों ने मोबाइल फोन का सिम निकाल कर तोड़ दिया और मोबाइल के साथ बेसिक फोन को भी अपने साथ ले गये. हालांकि बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने शोर मचाया और पुलिस को भी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले का जांच आरंभ की. फतुहा थाना पुलिस पहुंची। इसके बाद छानबीन शुरू हुई. गुरुवार को घटनास्थल फिंगर प्रिट व श्वान दस्ता भी पहुंचा।