पंजाब नंबर की लग्जरी कार जब्त
लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की भादरा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को अवैध हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों से एक लग्जरी कार को भी जब्त किया है। भादरा पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। भादरा पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश और पुलिस कप्तान डॉक्टर राजीव पचार के निर्देशन में थाना स्तर पर गठित टीम ने तीन युवकों से एक 32 बोर पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की है।

 

थानाधिकारी के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल राजेश टीम सहित थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि भादरा सिरसा रोड़ पर एक कार में कुछ संदिग्ध युवक प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस टीम ने सिरसा रोड़ पर पहुंच पंजाब नम्बर लग्जरी कार को रुकवाया तो उसमें तीन युवक बैठे थे। कार और युवकों की तलाशी ली गई तो तीनों के पास से एक अवैध 32 बोर पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तीनों युवकों के पास कार को भी जब्त कर लिया।

 

पुलिस पूछताछ में तीनों युवकों की पहचान रामकुमार (45) पुत्र बनवारीलाल कुम्हार निवासी वार्ड 58 सुरेशिया पीएस हनुमानगढ जंक्शन, सुनिल उर्फ सलीम (23) पुत्र देवीलाल वाल्मीकि निवासी नंदराम की ढाणी पीएस हनुमानगढ टाउन और साहिल उर्फ सुमेर (25) पुत्र सतपाल वाल्मीकि निवासी नंदराम की ढाणी पीएस हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई। भादरा पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अब मामले में आगे की जांच एएसआई ओमप्रकाश कर रहे हैं। तीनों युवकों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।