ट्रक के आगे कार लगाकर की थी लूट
लॉयन न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर की सदर थाना पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने करीब दस दिन पहले पंद्रह फरवरी को श्रीगंगानगर से दूध का बेचान कर लौट रहे एक दूध डेयरी के दो कर्मचारियों से पचास हजार रुपए लूट लिए थे। पुलिस आरोपियों पर पिछले कई दिन से नजर रखे हुए थी। इनके बारे में मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में दो इसी इलाके में रहने वाले हैं। तीनों ने आरोपियों ने डेयरी के कलेक्शन सेंटर की गाड़ी के आगे कार लगाई और रुपए लूटकर भाग गए। पुलिस को मुखबिर के जरिए इस इलाके में कुछ युवकों के लूट की वारदात में शामिल होने की जानकारी मिली। इस पर कार्रवाई की गई। पुलिस अब तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया आरोपी सिमरनजीतसिंह (24) पुत्र शमशेरसिंह श्रीगंगानगर के पुरानी अबादी इलाके में थर्ड ब्लॉक का रहने वाला है। वह अभी पदमपुर रोड की गुलाबी बाग कॉलोनी का रहने वाला है। यह कॉलोनी घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही है। दूसरा आरोपी गरविंद्रसिंह उर्फ गुरी (25) पुत्र जसवीरसिंह गांव चार ए छोटी का रहने वाला है। यह गांव भी घटना स्थल से कुछ दूरी का है। वहीं तीसरा आरोपी समुंद्रसिंह (33) पुत्र जसवीरसिंह अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर के वार्ड 14 का रहने वाला है। आरोपियों से घटना में उपयोग किया गया वाहन बरामद कर लिया गया है।

ट्रक के आगे कार लगाकर की थी लूट
इस संबंध में चूनावढ़ थाना क्षेत्र के गांव चार एच छोटी निवासी हरिंद्रदीपसिंह पुत्र त्रिलोचनसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने सहायक राजप्रीतसिंह के साथ श्रीगंगानगर में डेयरी का दूध बेचने के बाद कलेक्शन लेकर लौट रहा था। ततारसर की ओर जाने के दौरान बाईपास से आगे कार सवार तीन बदमाशों ने उससे दूध कलेक्शन के पचास हजार रुपए लूट लिए। आरोपियों ने उनके ट्रक के शीशे भी तोड़ दिए।